
रायपुर. छत्तीसगढ़ से बेहद दुखद खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ी सिंगर मोनिका का महज 25 साल की उम्र में निधन हो गया. ब्रेन हेमरेज से मोनिका की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी. मोनिका खुरसैल ने कई छत्तीसगढ़ी गाने गाए हैं, मेरी खुशी, अरपा पैरी के धार, बाबा साहेब, होली गीत डारन दे, जैसे गाने गाये जो काफी पसंद किए हैं
बिलासपुर की रहने वाली मोनिका को ब्रेन हेमरेज होने पर रायपुर लाया गया था. शहर के पचपेड़ी नाका स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसका हर दिन का खर्च 1 लाख रूपये तक आ रहा था. धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती चली गई. बुधवार को रायुपर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दुनिया को अलविदा कह दिया.
मोनिका ने कई स्टेज शोज किए हैं. सोशल मीडिया पर कई फेमस छत्तीसगढ़ी एक्टर्स के साथ इनके कोलैब वीडियो हैं. छत्तीसगढ़ी एक्टर अनुज शर्मा ब्रेन हेमरेज के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रही सिंगर मोनिका की मदद के लिए आगे आए थे. उन्होंने एक वीडियो के जरिए लोगों से मदद की अपील की थी. इसके अलावा लोगों ने भी इलाज में सहयोग करने की अपील आम जनता से की थी. मोनिका खुरसैल का जन्म 1997 में हुआ था.