
भिलाई- दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक एप पर छापेमार कार्रवाई करते हुए भोपाल से 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस ब्रांच का संचालन भोपाल में किया जा रहा था. आरोपियों के कब्जे से 12 लैपटॉप और 41 मोबाइल फोन जब्त किया गया है. दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि रेड्डी अन्ना एप के जरिए दो जगहों से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एक गुर्गें भोपाल के अरेरा कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. यहां 8 आरोपियों के कब्जे से 4 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. भोपाल के तिलक नगर में ऑनलाइन सट्टा का एक और ब्रांच ऑपरेट करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की लगातार छापेमार कार्रवाई
दुर्ग पुलिस लगातार महादेव बुक एप और अन्ना रेड्डी एप ऑनलाइन सट्टा का अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने मंगलवार को पत्रवार्ता में बताया कि अभी तक की कार्रवाई में महादेव ऐप, रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सटोरिए पकड़ाए हैं. सोमवार को जब बिलासपुर मोकपा स्थित किराए के मकान में संचालित सट्टा के अड्डे पर टीम ने दबिश दी तो वहां एक और ऐप का नाम सुनकर पुलिस चौक गई. वहां अंबानी ऐप से ऑनलान सट्टा ऑपरेट किया जा रहा था. पुलिस की दबिश की भनक लगने पर ब्रांच मालिक विक्की वहां से भाग निकला.
पासबुक से करोडा़ें का ट्राजेक्शन मिला
पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर मौके से आरोपी ऋषभ ठाकुर, हिमांशु कोशल, मोहम्मद निसार, मंजिल मेघी के कब्जे से 4 लेपटॉप, 7 मोबाइल, 6 पास बुक, 7 चेक बुक, 4 एटीएम, लेखाजोखा के दो रजिस्टर को जब्त किया था. 6 पासबुक से करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है. आरोपियों से महंगे मोबाइल और 90 हजार कीमत वाले लैपटॉप मिले है. आरोपी विक्की और अरबाज की पतासाजी की जा रही है.