
पत्ता गोभी को बंद गोभी भी कहा जाता है. आमतौर पर लोग इसे सलाद के रूप में खाते हैं. चाहें तो आप इसे पका कर भी खा सकते हैं. यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें आयरन, पोटैशियम और अन्य विटामिन्स पर्याप्त मात्रा में होते हैं. यह सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है. आइए जानते हैं, पत्ता गोभी खाने के क्या फायदे हैं.
कब्ज से राहत
पत्ता गोभी में ज्यादा रेशे होने की वजह से पाचन शक्ति को मजबूत बनाने में फायदेमंद है. इसे खाने से कब्ज की शिकायत दूर हो सकती है.
मांसपेशियों को रखें स्वस्थ
पत्ता गोभी में लैक्टिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो मांसपेशियों के लिए लाभदायक माना जाता है. स्वस्थ मांसपेशियों के लिए आप डेली डाइट में पत्ता गोभी सीमित मात्रा में शामिल कर सकते हैं.
आंखों की रोशनी
पत्ता गोभी में बीटा कैरोटीन और अन्य विटामिन्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक है. अगर नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं, तो इससे मोतियाबिंद का खतरा कम हो सकता है.
इम्युनिटी बढ़ाता है
पत्ता गोभी में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मददगार है. चाहें तो आप डेली डाइट में पत्ता गोभी के जूस का सेवन कर सकते हैं, इससे सर्दी-जुकाम जैसी समस्या से बच सकते हैं.
वजन कम करने में है सहायक
पत्ता गोभी में काफी कम मात्रा में कैलोरी होती है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. इसके सेवन से भूख कम लगती है. जिससे आप ज्यादा खाने से बच सकते हैं और वजन भी कम हो सकता है.
स्किन के लिए
पत्ता गोभी में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए सहायक होते हैं. इसे नियमित रूप से खाने से चेहरे पर निखार आता है और पिंपल्स भी दूर हो सकते हैं.