गुरू गोविंद जी की जयंती पर आयोजित की जाएगी शोभा यात्रा, 7 दिनों के लिए होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

रायपुर- सिखों के दसवें गुरू गोविंद जी महराज की जयंती पर दिनांक 12 जनवरी को सिब्बल फाउंडेशन द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है. यह शोभा यात्रा गुरूनानक नगर से मरीन ड्राइव तेलीबांधा होते हुए पंडरी गुरुद्वारा तक निकाली जाएगी.
इस अवसर पर एक सप्ताह के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें सभी प्रकार की जाँच नि:शुल्क की जाएगी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श दिया जाएगा यह शिविर कॉटेज के पीछे श्याम नगर में लगाया जायेगा.
सिब्बल फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सिब्बल ने अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित होने का आग्रह किया है.
