सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की मंत्रियों के नीज सचिव, निज सहायक और ओएसडी की सूची

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन मंत्रियों के नीज सचिव, निज सहायक और ओएसडी की नियुक्ति की है. इसमें शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निज सचिव मनोज शुक्ला और संतोष यदु को निज सहायक की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही टीआर साहू विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाए गए हैं. वहीं संजय मरकाम को स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का OSD बनाया है. साथ ही मंत्री दयालदास बघेल के निज सचिव सौरभ श्रीवास्तव होंगे.
देखें आदेश काॅपी-
आदेश सूची