
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पोटकपल्ली के पास सुरक्षाबलों को 15 किलो का आईईडी बरामद हुआ है. किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को यह बड़ी सफलता मिली. इस दौरान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जवानों के लिए आईईडी लगाया गया था. एरिया डोमिनेशन के दौरान 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल ने मौके पर ही आईईडी को डिफ्यूज कर दिया.