
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार : पार्ट 1 सीजफायर’ देशभर में छाई हुई है. स्ट्रांग कंटेंट और ढेर सारे एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कमाई में अच्छा खासा इजाफा होते देखने को मिल रहा है. प्रभास के फाइटिंग सीन ने फैंस को खास इंप्रेस किया है. इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन की स्वैग से भरी एंट्री ने एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ा दिया.
शनिवार की कमाई में आया उछाल
‘सालार‘ डोमेस्टिक कलेक्शन में तेजी से आगे बढ़ रही है. यह शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी‘ को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. टिकट विंडो पर सालार 350 करोड़ के पार हो चुकी है. शनिवार को फिल्म की कमाई में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला. मूवी का लेटेस्ट कलेक्शन उसके ब्लॉकबस्टर होने की ओर इशारा कर रहा है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म ने तीसरे शनिवार 5.25 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म का टोटल कलेक्शन 387 करोड़ तक आ गया है. यानी 400 करोड़ कमाने के लिए ‘सालार’ को थोड़ी सी और मेहनत करनी होगी. जिस रफ्तार से फिल्म कमाई कर रही है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि दो दिनों के अंदर फिल्म 400 करोड़ के मार्क को टच कर जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने तीसरे शनिवार को 1.49 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, ये दोनों फिल्मों की कमाई के अनुमानित आंकड़े हैं.
400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ी ‘सालार’
प्रभास की ‘सालार’ ने रिलीज के साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. भारत में इस फिल्म का खाता 90.7 करोड़ से खुला था और इसके साथ ही ये मूवी साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. प्रभास की ‘सालार’ ने अब तक इंडिया में 387 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ये 15 दिनों की कमाई के आंकड़े हैं.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘डंकी’ को छोड़ा पीछे
मालूम हो कि प्रभास की ‘सालार’ शाहरुख खान की ‘डंकी’ की रिलीज के दूसरे दिन यानी 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. घेरलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी ‘सालार’ किंग खान की ‘डंकी’ पर भारी पड़ी है. ‘सालार’ ने दुनियाभर में जहां 669 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, ‘डंकी’ की कमाई अब तक 422 करोड़ रुपये हुई है.
‘बाहुबली 2’ के कलेक्शन को छोड़ा पीछे
धांसू कमाई के साथ ही ‘सालार’ ने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. इनमें से एक रिकॉर्ड है निजाम में बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के कलेक्शन को पीछे छोड़ना. इस तरह से रिबेल स्टार प्रभास ने अपना ही कलेक्शन तोड़ दिया है. फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की और वीकडेज में शानदार ऑक्यूपेंसी के साथ सक्सेसफुली बॉक्स ऑफिस पर रन कर पाई.