
बिलासपुर : जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में रेड कार्रवाई करने गये पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को गाली गलौच कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल रतनपुर थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर ने बताया की पुलिस को सुचना मिली थी कि ग्राम पंचायत परसदा के रहने वाले सुनील देवार गांव में अवैध रूप से शराब बिक्री करता है जिसकी शिकायत व सूचना पर थाना रतनपुर से रेड कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी द्वारा टीम गठन कर गांव में भेजा गया.
इस पर ग्राम परसदा में सुनील देवार के घर जाकर छापामार कार्रवाई के दौरान सुनील देवार के स्थित बरामदे से बडी मात्रा में कच्ची महुआ शराब मिली. पुलिस टीम द्वारा शराब को जब्त कर आरोपी सुनील देवार को थाना लाते समय सुनील की पत्नी गौरी देवार व उनके परिवार के लोग पूर्णिमा भट्ट मनी देवार, शारदा भट्ट, बुधवारा बाई, पूर्णिता ने पुलिस टीम को अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और टीम के साथ झुमा-झटकी करने लग गये.
इस बीच आरोपी सुनील देवार की पत्नी ने अपने पति को ले जाने का विरोध करते हुये आरक्षक नंदकुमार यादव के हाथ को दांत से काट दिया, साथ ही झुमा झटकी से प्रधान आरक्षक सैय्यद अकबर अली के लिनियार्ड को भी तोड़ दिया.
इस दौरान आरोपी सुनील देवार मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. इस मामले मे नंदकुमार यादव ने थाना रतनपुर में शिकायत पत्र प्रस्तुत किया इस पर आरोपियों के विरूद्ध अलग अलग धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. वहीं ग्राम परसदा में पांच आरोपी सुनील देवदत्त पिता गेंदराम देवदत्त, गौरी देवार पति सुनील देवार, पूर्णिमा भट्ट पति हरिप्रसाद भट्ट, मनी देवार पति हरिप्रसाद देवार, तथा शारदा भट्ट पति मनी भट्ट उम्र 18 वर्ष निवासी पकरिया थाना मुलमुला जिला जांजगीर को गिरफ्तार किया है और सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.