
जगदलपुर शहर के बोधघाट थाना क्षेत्र से एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवती ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही घर से लाखों रुपयों के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है. मामले की जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सीएसपी विकास कुमार ने बताया बोधघाट थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में रहने वाली सपना अवस्थी बीते 19 दिसम्बर को छुट्टी मनाने अपने रिश्तेदार के घर पुणे गई हुई थी. सपना दो जनवरी को वापस अपने घर पहुँची, घर पहुंचते ही सपना ने देखा कि उसकी तिजोरी का ताला टूटा हुआ है और तिजोरी में रखे हुए गहने गायब थे जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है.
सपना ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को सपना की बेटी और उसके दोस्त पर शक हुआ. शक होने पर पुलिस ने दोनों से कड़ी पूछताछ शुरू की पूछताछ में दोनों आरोपियों साक्षी अवस्थी (19) और अभिषेक राव (22) निवासी वृंदावन कॉलोनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किये हुए सोने-चांदी के गहने भी बरामद कर लिया है.