
अंबिकापुर : जिले के आकाशवाणी चौक इलाके के पास 10वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि घर के स्टोर रूम में छात्र ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है. वहीं मृत छात्र के पास से सुसाइड नोट मिला, जिसमें आत्महत्या का कारण खुद को बताया है. वहीं इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला, इस सुसाइड में छात्र ने लिखा था कि मैं यह फैसला अपनी मर्जी से ले रहा हूं. मेरे को कोई नहीं बोला है यह करने के लिए और इसमें किसी की कोई गलती नहीं है. पूरी गलती मेरी है मैं अपने मां और पापा दोनों से बहुत प्यार करता हूं इसलिए यह फैसला ले रहा हूं क्योंकि मैं और गलती नहीं कर सकता.