
रायपुर : राज्य सरकार ने भावसे (IFS) के अधिकारी आलोक कटियार को वापस वन विभाग भेज दिया है. आलोक कटियार बीते दस वर्ष से राज्य के सामान्य प्रशासन में डेपुटेशन पर रहे.
कल जारी आईएएस के तबादले में क्रेडा और पीएचई में नए अफसरों की पोस्टिंग के बाद ही उनके विभाग में वापसी को तय माना जा रहा था. सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर से आलोक कटियार की सेवाएं वन विभाग को वापस करने संबंधी आदेश जारी किया गया है.