
कोण्डागांव : जिले में एक पुलिस जवान ने खुद को गोली मार ली है. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई.
घटना की जानकारी लगते ही अफसरों की टीम पहुंची. घायल जवान को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजने की बात कही जा रही है. पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार घायल जवान का नाम वीरेंद्र चिंडा है. वह 5वीं बटालियन एफ कंपनी में कोंडागांव के कुधूर कैंप में पदस्थ था. गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे के लगभग अचानक से कैम्प में गोली की आवाज सुनाई दी. इसके बाद साथी जवानों ने जब फायरिंग की आवाज सुनी तो सभी बैरक की तरफ पहुंचे. घायल जवान सिहावा नगरी धमतरी का रहने वाला है. साथियों ने लहूलुहान हालत में घायल जवान को जमीन पर पड़ा हुआ देखा. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहाँ कोंडागाँव एसपी के अलावा पुलिस टीम मौके पर पहुँची.
कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार ने बताया कि जवान ने अपने पेट में गोली मारी है. जिसे निकाल लिया गया है, जवान की हालत अभी ठीक बताई जा रही है. घायल को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा जाएगा.