
कवर्धा- नगर पालिका कवर्धा के अम्बेडकर भवन में योग यज्ञ एवं रोगोपचार शिविर का समापन हुआ. इस कार्यक्रम में पतंजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी जयंत विष्णु भारती ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रुप मे विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम में जयंत विष्णु भारती ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को पतंजलि योगपीठ के द्वारा योगगुरु स्वामी रामदेव के निर्देशन में योग,आयुर्वेद,भारतीय शिक्षा बोर्ड व योग स्पोर्ट्स को योगासना भारत संगठन के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ के योग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर चयन प्रक्रिया के विषय मे सारगर्भित जानकारी दी.
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कलयुग में योग के महत्व से हम सभी परिचित है, अतः निरोगी शरीर के लिए प्रतिदिन योग करने का आव्हान किया. उपमुख्यमंत्री शर्मा ने पतंजलि योग परिवार कवर्धा के समस्त कार्यकर्ताओं के इस प्रचंड पुरुषार्थ की सराहना की. पतंजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी भारती के करकमलो से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण सम्मानित किया गया.कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ के स्वामी विप्रदेव, स्वामी नरेंद्र देव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में दुर्ग जिले से खिलेंद्र साहू युवा भारत राज्यकार्यकरिणी सदस्य (मीडिया प्रभारी), ममता साहू महिला पतंजलि योग समिति राज्यकार्यकारिणी,राजेश पवार,प्रशांत साहू,कन्हैया साहू,नरोत्तम साहू,रामावतार चंद्राकर युवा भारत दुर्ग के जिलाकार्यकारिणी सदस्य व समाज सेविका ललेश्वरी साहू सम्मिलित हुए. कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्रवंशी जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति ने किया व राजकुमार वर्मा जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान कवर्धा, गणेश तिवारी पतंजलि किसान समिति प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़, राजकुमार वर्मा जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान व कवर्धा जिला के योगी भाई-बहन उपस्थित रहें.