
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में एक ही दिन में काेरोना के 31 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा रायगढ़ जिले में 14 और रायपुर में 10 कोरोना मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 66 हो गई है.
रायपुर में अभी 15 एक्टिव मरीज हैं. वहीं रायगढ़ में सक्रिय मरीजों की संख्या 22, दुर्ग में 12 केस हैं. बस्तर में एक मरीज मिले हैं, बस्तर में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.
देखें छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की जिलेवार स्थिति दिनांक 30-12-2023