
हेल्दी रहने के लिए डाइट का सही होना बेहद जरूरी है. सही और संतुलित डाइट का मतलब होता है कि आपके खाने में सारे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और विटामिन हो. साथ ही आपका खाना मौसम के हिसाब से और मौसमी फल व सब्जियों से भरपूर हो. इस मौसम की ऐसी ही एक सब्जी है गाजर. गाजर खाने के फायदे की बात करें तो, इसमें कई माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और पोषक तत्व हैं. गाजर विटामिन ए, बीटा कैरोटीन, विटामिन सी और विटामिन के से भरपूर होता है. इसलिए हर किसी को हर रोज एक गाजर जरूर खाना चाहिए.
रोज गाजर खाने के फायदे
1. इम्यूनिटी बढ़ाता है
गाजर में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जो कि मेटाबोलिज्म को मजबूत करते हैं और आंतों के गुड बैक्टीरिया को हेल्दी रखते हैं. इससे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है. पर गाजर में कुछ एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटी गुण होते हैं. इसके अलावा इसका बीटी कैरोटीन और ऑर्गेनिक कंपाउंड भी शरीर को कई संक्रामक बीमारियों से बचाने का काम करता है. साथ ही ये कंपाउंड किसी बीमारी के बाद शरीर में रिकवरी में तेजी लाता है.
2. लिवर के लिए फायदेमंद
गाजर लिवर सिरोसिस को कम करने में मददगार है. दरअसल, गाजर के बीटा कैरोटीन लिवर सेल्स को अंदर से हेल्दी रखते हैं. साथ ही इसका फाइबर इसके काम काज को सही रखने में मदद करता है. इसलिए जिन लोगों का लिवर कमजोर है उन्हें रोज एक गाजर जरूर खाना चाहिए या फिर गाजर का जूस बना कर पिएं. पर ध्यान रहे कि ज्यादा मात्रा में भी गाजर का सेवन ना करें क्योंकि इससे लिवर में टॉक्सिन बढ़ सकते हैं और आपको नुकसान भी हो सकता है.
3. आंखों के लिए फायदेमंद
आपके घर में किसी की भी आंखें कमजोर हैं तो उन्हें रोज एक गाजर खाने को कहें. दरअसल, गाजर आंखों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. दरअसल, गाजर में बीटा-कैरोटीन होता है, जो आंखों की समस्याओं को कम कर सकता है. साथ ही ये हमारे आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी मददगार है. इसके अलावा गाजर का विटामिन-सी मैक्यूलर डीजेनरेशन को कम करता है और आंखों लंबे समय के लिए स्वस्थ बनाने में मदद करता है.
4. स्किन के लिए फायदेमंद
अगर आप एक ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो आपको रोजाना एक गाजर जरूर खाना चाहिए. हालांकि, आप गाजर का जूस भी पी सकते हैं. गाजर स्किन एंजिंग को कम करने में मदद करते हैं. दरअसल, गाजर का बीटा-कैरोटिन एंटीऑक्सीडेंट है, जो फ्री रेडिकल्स और यूवी किरणों के नुकसान से बचाता है. ये झुर्रियां और फाइन लाइन्स में कमी लाते हैं. साथ ही ये पिगमेंटेशन कम करने में भी मददगार है.
गाजर को आप सलाद में चबा-चबा कर खाएं. ब्रेकफास्ट में आप गाजर का जूस पी सकते हैं. इसके अलावा आप गाजर उबाल कर, मैश करके और सूप बना कर खा सकते हैं, लेकिन अगर आप गाजर का हलवा बना कर खा रहे हैं तो वेलनेस कॉच ल्यूक कॉन्टिनहो का कहना है कि आप इसे देसी घी और गुड़ डाल कर बनाएं.