
राजनांदगांव : जिला साहू संघ बसंतपुर स्थित साहू सदन के विशाल मैदान पर बने मंच पर सोमवार को वृहद राज्य स्तरीय साहू युवक-युवती सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सादे किंतु गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में राज्य के उप मुख्यमंत्री अरूण साव शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू मंचस्थ थे.
साहू सदन में आयोजित भव्य युवक-युवती परिचय का शुभारंभ सर्वप्रथम समारोह के अतिथि द्वय छग. शासन के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधूसूदन यादव, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, जिला अध्यक्ष भागवत साहू द्वारा भक्त शिरोमणी कर्मा माता जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना कर किया हुआ. ततपश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया. अपने सामाजिक उद्बोधन में कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दौर में किसी के पास समय नहीं है और हर एक को जल्दी है. यह युवक-युवती परिचय सम्मेलन इसी का परिचायक है, इसी का एक स्वरूप है. जहां पर सब इकट्ठा होकर, एक दूसरे को जान पहचान सके और समय की भी बचत हो सके.
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने इस दौरान युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जिला साहू संघ को 51 हजार रुपये की सहयोग राशि भी प्रदान की तथा आयोजन के लिए जिला साहू संघ के पूरी कार्यकारिणी की तारीफ की. कार्यक्रम के संबोधन की कड़ी में जिले के सांसद संतोष पांडे ने उप मुख्यमंत्री बनने के पश्चात आज समाज के कार्यक्रम में प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि अरुण साव जी बेहद कर्मठ हैं. चुनाव के दौरान वे पूरे प्रदेश में दौरे किए थे. आपके समाज से पार्टी ने अरुण साव को उप मुख्यमंत्री बनाया है, उनके अनुभव का लाभ समाज के हर वर्ग के लोगों को मिलेगा.
इस दौरान सामाजिक पत्रिका दर्पण का अतिथियों ने विमोचन किया. सम्मान समारोह में पधारे समाज के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का शाल ओढ़ाकर श्री फल भेंटकर सम्मान किया गया. सम्मान की इस महत्वपूर्ण कड़ी में, हाकी और फ्लोरबाल खेल के क्षेत्र में संस्कारधानी की बेटी द्वारा दिल्ली में परचम लहराने वाली राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सांईका साहू को सम्मानित किया गया. पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर साहू सबेरा संकेत, दीपक साहू, पहट, नीरा साहू, सहित वरिष्ठ पत्रकार अंकालू साहू को प्रशस्ति पत्र/सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया..
इस मौके पर विधायक साजा ईश्वर साहू, विधायक बेमेतरा दीपेश साहू,डोंगरगढ़ विधायक दलेश्वर साहू ,खुज्जी विधायक भोलाराम साहू,कसडोल विधायक संदीप साहू, धमतरी विधायक ओंकार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, अभनपुर विधायक इन्द्र कुमार साहू, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ भागवत साहू, नीलमणी साहू सहित जनप्रतिनिधि व साहू समाज के पदाधिकारीगण, बड़ी संख्या में साहू समाज के युवक-युवती व सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही.