
भिलाई- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर-7 स्थित अंतर्दिशा भवन के पीस ऑडिटोरियम में प्रातः राजयोग सत्र के पश्चात् नवनिर्वाचित वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का भिलाई सेवा केन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने तिलक लगाकर परमात्म स्मृति सौगात देकर सम्मान किया गया.
ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने नवनिर्वाचित दोनों विधायक को कहा कि भिलाई की जनता ने जो सेवा की जिम्मेवारी का ताज आपको दिया है, इस सुअवसर को आप अपनी मेहनत द्वारा भिलाई को पूरे भारत वर्ष में रोल मॉडल के रूप में स्थापित करें.
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ब्रह्माकुमारी संस्था की विश्वव्यापी अथक सेवाओं की सराहना करते हुए कहा की हमें आप सभी के जीवन से प्रेरणा मिलती है, बेहतर कार्य करने की, आप सभी का स्नेह, मार्गदर्शन, आशीर्वाद सदा बना रहे.
भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा की इस प्रांगण में आकर शांति की जो अनुभूति होती है वह हमें बहुत शक्ति प्रदान करती है.