पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा लोकसभा चुनाव के लिये जुट जाये
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस की चार महत्वपूर्ण बैठकें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शनिवार को 7 घंटे से अधिक चली बैठकों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने एक-एक जिला अध्यक्षों, टिकिट से वंचित विधायकों, संयुक्त महासचिव, सचिवों और मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बातों को विस्तार से सुना तथा सभी ने संकल्प लिया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को फिर से जिताना है.
बैठक में दीपक बैज ने कहा कि परिणाम हमारे खिलाफ आये सरकार चली गयी लेकिन पार्टी से कदम से कदम मिलाकर चलना है. लोकसभा चुनाव की तैयारी करना है. राहुल गांधी कन्या से कश्मीर तक पैदल चले कभी हौसला कम नहीं हुआ. लोकसभा चुनाव हमारे फेवर में रहेगा. नये सिरे से पार्टी को मजबूत करना है. जमीन स्तर के कार्यकर्ताओं की मनोबल बढ़ाना है. लोकसभा चुनाव डटकर मुकाबला करना है. जनता, भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नहीं. हमें जनता के बीच जाकर सहानुभूति बटोरना है. हमारे पास मुद्दों की कमी नहीं है केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मुद्दों को उठाना है. बैठक में कांग्रेस संगठन के 138 साल पूर्ण होने पर जिला संगठन मुख्यालय एवं बूथ स्तर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित करने, क्राउडफंडिंग अभियान में सहयोग करने, नागपुर में आयोजित स्थापना दिवस की महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी करने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक में सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकित सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व विधायक गण डॉ. प्रेमसाय सिंह, चक्रधर प्रसाद सिदार, मोहित केरकेट्टा, विनोद चंद्राकर, चंद्रदेव प्रसाद राय, शकुंतला साहू, अनिता शर्मा, लक्ष्मी ध्रुव, गुरदयाल सिंह बंजारे, ममता चंद्राकर, भुनेश्वर सिंह बघेल, छननी साहू, शिशुपाल सोरी, रेखचंद जैन, जिला अध्यक्ष गण गिरीश दुबे, उधो वर्मा, भावसिंह साहू, रश्मि चंद्राकर, शरद लोहाना, गया पटेल, मुकेश चंद्राकर, बंशी पटेल, कुलबीर छाबड़ा, भागवत साहू, अनिल मानिकपुरी, समेत कई कांगेसी उपस्थित थे.