रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. वीआईपी रोड स्थित डब्ल्यू केन्यान होटल में छापामार कर तीन युवतियों को पकड़ा है. पकड़े गए युवती में एक उज्बेकिस्तान और दो पंजाब की है. साथ ही होटल के कमरे से आपत्तिजनक समान भी पुलिस को मिला है.
19 नवंबर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्रोकर द्वारा देह व्यापार हेतु प्रदेश के बाहर से 3 लड़कियां बुलाकर अग्रसेन धाम मोड़ स्थित वी डब्ल्यू कैन्यान होटल में रुकाया गया है. जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. ललिता मैहर एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया.