
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है जिसमें से एक योजना का नाम है, नोनी सुरक्षा योजना. छत्तीसगढ़ राज्य की नोनी सुरक्षा योजना को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू किया गया है. राज्य सरकार की नोनी सुरक्षा योजना 2022-23 के तहत नवजात बच्चियों के परिवार को लाभ प्रदान किया जायेगा.
क्या है नोनी सुरक्षा योजना?
राज्य सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य की गरीब परिवार के नवजात बच्चियों को ध्यान में रखते हुए इस नोनी सुरक्षा योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बच्चियों को राज्य सरकार द्वारा उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी. योजना के अनुसार राज्य के गरीब परिवार में जन्मी बच्चियों को ही इसका लाभ दिया जायेगा.
नोनी सुरक्षा योजना के तहत ऐसी सभी गरीब परिवार की बच्चियों को लाभ मिलेगा जिनका जन्म 01 अप्रैल 2014 के बाद हुआ हो. राज्य सरकार के इस स्कीम के माध्यम से 12 वीं उत्तीर्ण 18 वर्ष की आयु पार करने वाली बालिकाओं को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इस योजना के तहत पात्र पंजीकृत बालिकाओं के नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम को 5 साल तक हर साल 5000 रुपए प्रदान किये जायेंगे. इतना ही नहीं राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से गरीब ग्रामीण परिवारों को बेटियों के भविष्य की रक्षा हेतु जागरूक करेगी.
राज्य में कन्या भ्रूण हत्या जैसी घटनाओं को कम करने और लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नोनी सुरक्षा योजना को शुरू किया गया. योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना और लड़कियों को शिक्षित करने और उनके विकास के लिए राज्य के सभी गरीब परिवारों को जागरूक करना है. इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि से राज्य की गरीब परिवार की लड़कियों का भविष्य बन सकेगा तथा बाल विवाह और भूर्ण हत्या को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा.
CG नोनी सुरक्षा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी, जन्म प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र
नोनी सुरक्षा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1.आवेदन के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट cgwcd.gov.in पर जाएँ.
2.वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा.
3.होम पेज पर आपको मीनू बार में हमारे बारे में में दिए गए सेक्शन पर क्लिक करना है. जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे इसके नीचे आपको कार्यक्रम और योजनाएं वाले विकल्प को चुन लेना है.
4.कार्यक्रम और योजनाएं के ऑप्शन पर क्लिक करते ही इसके नीचे आपको नोनी सुरक्षा योजना और नोनी सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा.
5.जरुरी निर्देश और जानकारी के लिए नोनी सुरक्षा योजना का चयन करें यदि आप फॉर्म भरना कहते हैं तो नोनी सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म के ऑप्शन को चुनें.
6.अब आपकी स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा.
7.फॉर्म को डाउनलोड करें और पूछी गयी सभी जरुरी जानकारी भरें.
8.जानकारियों को भरने के बाद जरुरी दस्तावेजों को सलंग्न करें.
9.सम्बंधित कार्यालय में इस आवेदन पत्र को जमा कराएं.