
सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही. जानकारी के मुताबिक, पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें कई नक्सलियों को गोली लगी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से पुलिस की भिड़ंत हुई, जिसमें जवाबी फायरिंग की गई. इस मुठभेड़ में करीब 3 से 4 नक्सलियों को गोली लगने की खबर है.
जानकरी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि दरभा डिवीजन का खूंखार नक्सली कमांडर जगदीश अपनी टीम के साथ सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर मौजूद है. मुखबिर की इसी सूचना के बाद सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया. DRG और CRPF के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था.
जवान ककाड़ी, नहाड़ी और गोगुंडा की पहाड़ी पर पहुंचे. यहां नक्सलियों के ठिकाने को घेर लिया. जिसके बाद फायरिंग शुरू हुई. दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हुई. करीब आधे घंटे तक हुई फायरिंग में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग निकले. फायरिंग रुकने के बाद अब जवान सर्चिंग कर रहे हैं.