
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला चिकित्सालय में दो शवों को एक ही फ्रीजर में रखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में रखे एक नई फ्रीजर का इस्तेमाल अब तक शुरू नहीं किया गया है. दो फ्रीजर होने के बाद भी दो शवों को एक ही फ्रीजर में रखना हॉस्पिटल प्रबंधन की मजबूरी नहीं बड़ी लापरवाही है.
जब इस बारे में हॉस्पिटल स्टॉफ से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. दो शवों को एक ही फ्रीजर में रखना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही है, क्योंकि अस्पताल में एक दूसरा फ्रीजर एक महीने पहले से आकर रखा है लेकिन अब तक उसका इस्तेमाल शुरू नहीं हुआ. स्थानीय जनप्रतिनिधि इसे गलत बताते हुए अस्पताल को अपनी व्यवस्था सुधारने की बात कही.
बता दें कि करीब डेढ़ महीने पहले भी ऐसा नजारा सामने आया था, जब एक दिन में हुए दो एक्सीडेंट के मामलों में दो लोगों की मौत हुई थी. तब भी दोनों शवों को इसी तरह एक ही फ्रीजर में रखा गया था. जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने स्थित है. इसे लेकर अधिकारियों ने ऐसा दोबारा न होने की बात कही थी.