
कोरबा : कोरबा के एक कॉलोनी में आग लगने की खबर सामने आई है. सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक क्वार्टर में भीषण आग लगी है. मिली जानकारी के अनुसार तड़के सुबह 4 बजे की घटना बताई जा रही है. आगजनी के बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया.
हादसे के बाद यहां से लोग आसपास के मकान छोड़ भागे. शार्टसर्किट के चलते आग लगना बताया जा रहा है. आगजनी में घर पर रखी आलमारी, कूलर, पंखा बेड समेत घर का सामान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे दो दमकल वाहनों की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
एसबीआई बैंक में चपरासी का काम करने वाले मनोज कुमार देवांगन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है. देर रात वो खाना खा कर सो गया. सुबह चार बजे लगभग अचानक घर पर धुआं उठता देख वो अपने कमरे से बाहर निकला और चिख पुकार मचाने लगा. आसपास कॉलोनी वासियों का दरवाजा खटखटाया देखते ही देखते आग की लपेट बढ़ने लगीं. फ्रिज के ब्लास्ट होने के बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया. सभी घर से बाहर निकल कर भागने लगे.
मनोज कुमार ने बताया कि वह बाहर वाले रूम में सोया हुआ था. अंदर पूजा रूम में आग लगी थी. जहां आग देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई और घर में रखी अलमारी, लकड़ी का दीवान, पंखा समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची दो दमकल वहां की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. तब जाकर कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली.