रायपुर : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हो गया. साय मंत्रिमंडल में अभी 9 विधायक मंत्री पद की शपथ ली. 5 पहली बार मंत्री बने. इनमें टंक राम वर्मा, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल और लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हैं. इनमें से 3 मंत्री सिर्फ 12वीं तक ही पढ़े-लिखे हैं. दयालदास बघेल 10वीं पास हैं, वहीं लखनलाल देवांगन 7वीं और लक्ष्मी राजवाड़े 12वीं तक ही पढ़ी-लिखी हैं.
कैबिनेट में कुल 12 में 6 ओबीसी, 3 आदिवासी, 2 सामान्य और 1 एससी हैं. वहीं एक जगह अब भी खाली है. प्रदेश में 13 सदस्यों का मंत्रिमंडल होता है. सीएम साय के साथ 2 डिप्टी सीएम शपथ ले चुके थे. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना होंगे और दो दिन वहीं रहेंगे.