नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही नक्सली और सक्रिय हो गए हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का भी तेजी से विकास होगा. इसी बात से घबराए नक्सलियों ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है. बीते दिनों सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर मजदूर एवं ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देने के बाद आज फिर अलग अलग इलाकों में पेड़ काट कर मार्ग को बंद कर दिया और 22 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. जिससे इलाके में दहशत बनी हुई है. इतना ही नहीं माओवादियों ने बैनर पोस्टर लगाकर बीजेपी नेता की हत्या का जिम्मा भी लिया है.
लगातार बढ़ रहे नक्सली गतिविधियों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस विभाग एवं सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक लेकर नक्सली गतिविधियों को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश सरकार के निर्देश पर नक्सलियों से निपटने के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा. फिलहाल नक्सलियों का आतंक थम नहीं रहा है. वे लगातार कई बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं.