रायपुर : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी गारंटी की पहली गारंटी को पूरा कर दिया. सीएम विष्णुदेव साय के दिशा-निर्देश के बाद 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी कर दिया गया है.
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस संबंध में सभी संभागायुक्तों व कलेक्टरों को आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले प्रति एकड़ 20 क्विटंल की दर से धान खरीदी की जा रही थी.