
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भिलाई की एक युवती की हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज मर्डर का राज तब खुला, जब कार में रखी लाश से बदबू फैलने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक युवक को भी पकड़ लिया है. हालांकि, अभी हत्या के कारणों का पूरा पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार दुर्ग-भिलाई की रहने वाली प्रियंका सिंह पिता बृजेश सिंह (24) सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा मन्नू चौक स्थित हॉस्टल में रूम लेकर रहती थी. वह यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. बताया जा रहा है कि छात्रा प्रियंका पिछले चार दिन से गायब थी. इससे परेशान घरवालों ने इसकी सूचना कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी.
युवती ने अपने पार्टनर के साथ मिलकर शेयर मार्केट में निवेश किया. इसमें 11 लाख रूपये का घाटा होने पर युवती अपने रूपये वापस मांगने लगी. इसे लेकर हुए विवाद के दौरान पार्टनर ने बिलासपुर स्थित अपनी मेडिकल स्टोर में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आशीष ने शव को दुकान के अंदर ही छिपा दिया. चार दिनों तक दुकान बंद रहा. 18 नंवबर की शाम चार बजे आशीष अपनी कार से दुकान पहुंचा और शटर खोलकर शव को कार की पीछे सीट में रखा. फिर शव को ठिकाने लगाने कार में ही शव को रखकर शहर में घुमता रहा.
दिन होने के कारण कार को घर के सामने खड़ा कर अंदर चला गया. इस बीच आसपास के लोगों की नजर कार के अंदर शव पर पड़ी. सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और शव व कार को जब्त किया. इसके बाद पुलिस ने युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कार की पिछली सीट में युवती की लाश थी. सामने के घर से आशीष साहू बाहर निकला और खुद को कार का मालिक बताया. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आशीष ने पुलिस को बताया कि शव प्रियंका सिंह निवासी सेक्टर-7 स्ट्रीट भिलाई थाना सिटी कोतवाली निवासी का है.
आशीष दयालबंद में मेडिकल दुकान सिटी सेंटर संचालित करता है. उसने प्रियंका के साथ मिलकर शेयर मार्केट में निवेश किया था. इसमें दोनों को 11 लाख का नुकसान हो गया. प्रियंका अपने हिस्से के रूपये के लिए आशीष पर दबाव बनाने लगी. इस बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा. 15 नंवबर को दोपहर 1.30 बजे प्रियंका अपने पैसे मांगने दयालबंद स्थित सिटी सेंटर मेडिकल दुकान पहुंची. दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया. गुस्से में आकर आशीष ने प्रियंका से मारपीट की और दुपट्टा से गला दबा कर हत्या कर दी.
शाम पांच बजे सिविल लाइन पुलिस ने कार के अंदर से शव को बरामद किया और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.