चरण दास महंत नेता होंगे प्रतिपक्ष, दीपक बैज बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस हाई कमान ने डॉ चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी प्रेस नोट में छग विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किये जाने की जानकारी दी गई है. इसके अलावा दीपक बैज को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
चरणदास महंत को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी. उन्होंने लिखा- “वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सक्ती विधायक, बड़े भैया डॉ चरण दास महंत जी को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. संसदीय मामलों में आपका प्रदीर्घ अनुभव निश्चित ही हम सबके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.