जनता के आशीर्वाद और सहयोग से मोदी की गारंटी करेंगे पूरी- मुख्यमंत्री साय

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के जरिए छत्तीसगढ़ सहित अन्य 5 राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सहित 4 शहरी क्षेत्रों और 17 ग्रामीणों क्षेत्रों से सीधे इस कार्यक्रम से जुड़े. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोदी की गांरटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होने कहा कि जनता के आशीर्वाद और सहयोग से हम मोदी की गारंटी को छत्तीसगढ़ में पूरा करेंगें.
उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इसकी शुरूआत की है. उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 साल से मोदी की सरकार देशसेवा में लगी हुई है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में सर्वागीण विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है. देश का सम्मान और ताकत बढ़ा है. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की जटिल समस्याओं के समाधान के लिए पूरा विश्व आज भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देखता है. आम व्यक्ति के जीवन में शासकीय येाजनाओं के माध्यम से कैसे परिवर्तन किया जा सकता है, इसे मोदी ने कर दिखाया है. मोदी ने धुंआरहित वातावरण में खाना पकाने के लिए उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेण्डर प्रदान किए. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं चलाई. इन सबका असर अब गांव, घर में दिख रहा है. लोग आश्वस्त हैं कि सरकार उनके साथ है. विकसित भारत संकल्प यात्रा कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि यह एक जन अभियान है. जिले की हरेक गांव एवं घरों तक इस यात्रा का संदेश जायेगा. लोगों को केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी एवं उनके लाभ उठाने के तरीके बतायेगा. उन्होंने सभी लोगों को इस महत्वाकांक्षी अभियान से जुड़कर लाभ उठाने का आग्रह किया.
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नई सरकार ने काम-काज संभाल लिया है. केबिनेट की पहले ही बैठक में हमने 18 लाख आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने का नीतिगत निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे पहली गारण्टी बताया था. पिछले पांच साल से आवास से वंचित गरीब परिवारों को अब अच्छा और पक्का मकान मिलेगा और उनका बरसों से संजोया हुआ सपना साकार होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हर गारण्टी को पूरा करने के लिए नई सरकार वचनबद्ध है. विष्णुदेव साय के नेतृत्व में और बुलंदी के साथ छत्तीसगढ़ की आवाज देश में गूंजेगी. उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने में अपना योगदान प्रदान करने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया. मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री साव ने स्वच्छता पखवाड़ा, समाजसेवा एवं खेलकूद में उल्लेखनीय योगदान के लिए नगर पालिक निगम की ओर से दर्जन भर लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और शिविर में लगे सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर पौधा भी रोपित किया.
