रामविचार नेताम होंगे प्रोटेम स्पीकर, विधायकों को दिलाएंगे शपथ
वरिष्ठ बीजेपी विधायक रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. छठवीं विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम होंगे. नेताम नए विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलायेंगे. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को होगा, जिसमें रामविचार नेताम सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
टेम स्पीकर के कार्य
- नए सदस्यों को शपथ दिलाना
- विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराना
- फ्लोर टेस्ट का काम करना
- स्थायी स्पीकर चुने जाने तक सदन की गतिविधियों को संचालित करना.
- सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का कार्य भी प्रोटेम स्पीकर को ही करना होता है.