रायपुर : छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की गाड़ियों का नंबर बदल गया है. काले रंग की ये SUV गाड़ियां सड़क पर पूरी धाक जमाते हुए निकलती हैं. अब तक इन गाड़ियों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सवारी करते थे. 23 अगस्त 2023 को कांग्रेस सरकार ने इन गाड़ियों को खरीदा था. मौजूदा सरकार में गाड़ियां वहीं हैं, लेकिन इनमें एक बदलाव किया गया है. दरअसल, 23 अंक को पूर्व सीएम बघेल अपना लकी नंबर मानते थे. इसलिए उन्होंने काफिले की गाड़ी का नंबर यही रखवाया था.

इन गाड़ियों में दर्ज भूपेश बघेल के लकी नंबर को हटा दिया गया है. बघेल जब इन SUV में सवारी करते थे तब इनका नंबर था CG 02 BB 0023. ये नंबर BB और 0023 की वजह से चर्चा में आ गया था. सुरक्षा वजहों से इसे बदल दिया गया है. फिलहाल जो नंबर मुख्यमंत्री के लिए अलॉट किया गया है वो पुलिस कैटेगरी का है. सीएम साय की गाड़ी का नंबर CG 03 9502 है. जिसमें 03 का मतलब पुलिस कैटेगरी गाड़ी से है.

