रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली जा सकते हैं. दिल्ली जाने से पहले सीएम साय राजस्थान जाएंगे. जहां वे नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार सीएम दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा कर सकते हैं. जहां छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का नाम तय होगा. मंत्रिमंडल में अधिकतर नए नाम सामने आने की संभावना है.
वहीं बताया जा रहा है कि खर मास लगने के दिन यानी शनिवार को छत्तीसगढ़ के 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राज्यपाल के दिल्ली से लौटते ही कार्यक्रम हो सकता है. इनमें बृजमोहन अग्रवाल, रेणुका सिंह, राजेश मूणत, विक्रम उसेंडी, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, ओपी चौधरी, अजय चंद्राकर, डोमनलाल कोरसेवाड़ा, पुन्नुलाल मोहले के नाम मंत्री पद के लिए आगे चल रहे हैं.