भिलाई : वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में रिहायशी क्षेत्र के अवंतीबाई चौक कोहका में संचालित OYO होटल पर पर बड़ी कार्यवाही की गयी है. शिकायत बाद इन होटलों पर विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन स्वयं पहुंचे और निगम अधिकारियों को तत्काल मौके पर बुलवाया. इस दौरान सुबह 11 बजे जब होटल संचालकों से कामर्शियल लायसेंस मांगा गया तो नहीं मिला. होटल के रजिस्टर जांच में भी खामियां मिलीं हैं.

वार्ड 14 शिवाजी नगर क्षेत्र के लोगो ने शिकायत दर्ज कराया गया था कि आवासीय क्षेत्र के दो भवनो में ओयो एप्प के माध्यम से होटल व्यवसाय के नाम पर अनैतिक कार्य संचालित किये जा रहे है. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए निगम एवं पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुॅच कर कार्यवाही के निर्देश दिये. निगम के अधिकारियों ने भवन मालिक बजरंग यादव एवं आकाश कुमार यादव से भवन के अनुज्ञा पत्र, गुमस्ता लाईसेंस, संपत्तिकर रसीद, दुकान स्थापना, होटल पंजीयन आदि आवश्यक सरकारी दस्तावेज मौके पर दिखाने की मांग की भू-स्वामी द्वारा दस्तावेज दिखाने में असमर्थता व्यक्त करने पर पुलिस प्रशासन ने भवन को खाली कराये जाने के बाद निगम के तोड़फोड दस्ता ने भवन में ताला लगाकर सील किया.
विधायक सेन ने कहा कि होटल का संचालन कमर्शियल क्षेत्र में होना चाहिए, लेकिन यहां रिहायशी इलाकों में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. इधर इस पूरी कार्रवाई में निगम उपायुक्त ने दो होटल को तत्काल सील किया और दूसरे होटल के दस्तावेजों को जांच के लिए ले जाया गया.
