रायपुर : जशपुर की विधायक और वरिष्ठ आदिवासी नेत्री रायमुनि भगत ने जशपुर के माटीपुत्र विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री निर्वाचित होने पर उन्हे बधाई दी है. उन्होनें जशपुरांचल के एक छोटे से गांव बगिया के बेटे के हाथों में छत्तीसगढ़ की बागडोर थमाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि जनजाति क्षेत्र से मुख्यमंत्री चुने जाने से आदिवासी बाहुल्य छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई उंचाई हासिल हो पाएगी.

अब छत्तीसगढ़वासियों का कोई सपना अधूरा नहीं रहेगा. गरीबों के सिर पर पक्का मकान होगा और हर पेट को भरपूर भोजन भी मिलेगा. किसानों की समस्या भी दूर होगी और युवाओं के हाथों में रोजगार भी होगा.
