दुर्ग : दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. जिसमे श्रमिक तीसरे फ्लोर से नीचे गिरा. मजदूर के नीचे गिरने के बाद उसे भिलाई सेक्टर 9 में भर्ती कराया गया. जहां आईसीयू में इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ा दिया. जानकारी के अनुसार हादसा कल यानी 11 दिसंबर को दोपहर 3 बजे की है.

जिस मजदूर ने दम तोड़ा वो खुर्सीपार का रहने वाला था. मृतक का नाम राम प्रसाद लहरे (49) सिंटरिंग प्लांट 3 में पाइपलाइन के काम में जूटा था. जीआर एंटरप्राइजेस ठेका कंपनी का मजदूर प्लेटफार्म पर एंगल चढ़ते समय अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया. यह बड़ा प्रश्न है. सेफ्टी बेल्ट लगा था या नही, यह भी स्पष्ट नही हो सका है. जिसके कारण यहा हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस भी इस मामले की जांच मे जुटी है.
