कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरिया रोड में शाम 7.30 बजे एक सड़क हादसे में दो सगे भाई समेत तीन की मौत हो गई है. तीनों मृतक स्थानीय निवासी हैं, जो देर शाम को मोटरसाइकिल और स्कूटी से घर जा रहे थे.

थाने से मिली जानकारी अनुसार, 30 वर्षीय भूपेंद्र गंधर्व पुत्र टेक राम गंधर्व अपने भाई अभिषेक गंधर्व (24) निवासी वार्ड नंबर एक नगर पंचायत पांडातराई अपनी स्कूटी से पांडातराई आ रहे थे. वहीं पांडातराई से डोंगरिया की ओर बाइक से शिवम साहू (19) पुत्र नरेश साहू निवासी अंधियारखोर जा रहा था. इन दोनों के वाहन तेज रफ्तार में थे. इस बीच दोनों की टक्कर हो गई. हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई.
