छुरिया- छुरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम चोरहाबंजारी और रियाटोला में संकुल स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खुज्जी विधायक भोलाराम साहू उपस्थित रहे, साथ में नरेश शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, राम साहू संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ,राजू सिन्हा, लालचंद साहू ,पन्ना साहू आदि के आतिथ्य में संपन्न हुआ.

संकुल संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं वर्ग हेतु विभिन्न खेल स्पर्धा रखी गई. जिसमें 80- 600 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद ,रिले रेस, गोली चम्मच रेस, आलू दौड़ ,सुरीली कुर्सी आदि खेल शामिल रहा.
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू को बैच ,पुष्पमाला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह भेटकर स्वागत सम्मान किया गया. विधायक भोलाराम साहू ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी रहता है, खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. उन्होंने आगे कहा कि खेल खेलने से ब्लॉक स्तर से जिला स्तर से राज्य नेशनल लेवल तक पहुंचता है और गांव ,परिवार, समाज का नाम रोशन करता है. विधायक भोलाराम साहू ने आगे कहा कि इस तरह से खेल होने से अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है. इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण, छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे.
