भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके तहत 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरे होने वाले अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे. 6 से 22 जनवरी तक नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित किए जाएंगे. वहीं 8 फरवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर निर्वाचन आयोग से प्राप्त फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के लिए तैयारी सुनिश्चित करने कहा है. साथ ही निर्देशित किया गया है कि इस संबंध में आयोग के विस्तृत निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें.
ये लोग जुड़वा सकेंगे नाम
1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरे होने वाले अपना नाम जुड़वा सकेंगे. वहीं 8 फरवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा. 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक मतदान केंद्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा.