रायपुर : मनोनीत सीएम विष्णु देव साय ने सोमवार को दिन की शुरुआत वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर जाकर राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी के दर्शन कर की. वहीं मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ साइंस कॉलेज मैदान पर तेज़ी से होने लगी है. कलेक्टर समेत कई जिला अधिकारी मौके पर मौजूद है. इससे पहले कल रात शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर विधायक, प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, विधायक सुशांत शुक्ला, भूपेंद्र सवन्नी, साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे. भाजपा की चौथी सरकार का शपथ समारोह 13 दिसंबर को होगा.

इस शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय नेता, भाजपा शासित राज्यों के सीएम, मंत्री शामिल होंगे. भाजपा की पहली सरकार ने भी पुलिस परेड ग्राउंड में शपथ लिया था और उसके बाद तीन बार सरकार बनी.
