बीजेपी पर्यवेक्षक सर्वानंद सोनवाल और अर्जुन मुंडा रायपुर पहुंच गए है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नवनिर्वाचित 54 विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक में कुछ नाम पर्यवेक्षक लेकर आएंगे तो वहीं कुछ नाम विधायक पेश करेंगे. जिसको लेकर चर्चा होगी और सहमति बनने के बाद पार्टी नाम फाइनल कर सकती है. जिसके बाद बीजेपी सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर 2 बजे होने वाली इस बैठक में पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत गौतम के साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे.