कार्यालय से अधिकारी, कर्मचारी रहे नदारत, विधायक ने जताया नाराजगी

बेमेतरा – बेमेतरा विधानसभा के विधायक दीपेश साहू शपथ ग्रहण से पहले कलेट्रोरेट का किया औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय से कई अधिकारी विभाग नदारत दिखे. इस पर विधायक ने नराजगी जताई. विधायक दीपेश साहू ने अपर कलेक्टर बाचपाई से सभा कक्ष में बैठक कर कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जनहित के लिए चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रत्येक गांव तक पहुंचे और इन सभी योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति उठा सके.

विधायक साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया की जिस प्रकार से कांग्रेस के शासन में अधिकारी एवं कर्मचारीयों के कार्यों में लगातार लापरवाही एवं सुस्ती बरती जा रही थी, अब भाजपा की सरकार बना गया अब विधानसभा के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही वह सुस्त नही होना चाहिए.
इस दौरान कई बड़े अधिकारी अनुपस्थित पाए गए. सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी. शासन के द्वारा जारी सभी योजनाओं का सही से प्रचार-प्रसार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.
