राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्राम खपरी कला में राशन दुकान वालों के द्वारा ग्रामीण किसानों को कीड़ा मकोड़ा व रेती युक्त चावल का आबंटन किया जा रहा था. ग्रामीण जब शिकायत लेकर राशन दुकान वाले के पास पहुंचे तब राशन दुकान वाले ने एक लाइन में ग्रामीणों को हड़का कर भगाने का प्रयास किया,
जिसे लेकर गांव में बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई जानकारी मिलने पर क्षेत्र के फूड इंस्पेक्टर प्रतिभा खूंटे मौके पर पहुंचे तो गई लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के निराकरण के बजाय केवल हाथ झाड़ते हुए दिखाई दी.

कारण जो भी हो आबंटित चावल में कीड़े मकोड़े व रेती साफ दिखाई दे रहा है बावजूद अधिकारियों के रवैया समझ से परे हैं और वास्तव में हो रहे अपराधों के लिए डिपार्टमेंटल उच्च अधिकारी ही जिम्मेदार दिखाई देता है जिन्हें आम आदमियों के समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है और कानून की सुरक्षा चक्र के बीच में अपने आप को सुरक्षित समझ कर दादागिरी, मनमानी व बेमानी को लगातार अंजाम दे रहे हैं यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी. दबे जुबान लोगों के बीच चर्चा जो होती है उनमें कहीं तो सच्चाई है की क्षेत्रीय अधिकारी से लेकर जिले के डिपार्ट के उच्चअधिकारी कमीशन बाजी के कर्ज तले दबे रहते हैं इसी कारण हो रहे, मिलावट खोरी वह अपराधों को भी दबे जुबान कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते ?
