अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 15 से 23 दिसंबर तक जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस लाईन, खोखरा भाटा में किया जाएगा. इस भर्ती रैली में प्रदेशभर के युवा भाग ले सकेंगे. थल सेना भर्ती रैली के लिये अप्रैल 2023 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था.

रायपुर जिला प्रशासन की ओर से रायपुर जिले से शामिल होने वाले पात्र उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. भर्ती रैली में 18 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए 17 दिसंबर को और 20 दिसंबर की परीक्षा के लिए 19 दिसंबर को रायपुर के पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर से दोपहर 12 बजे बस रवाना होगी. यह बस जांजगीर के खोखराभाठा स्थित भर्ती स्थल पुलिस लाईन जाएगी. निःशुल्क बस सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र उम्मीदवार अपना नामांकन जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में 14 दिसंबर तक करवा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं.
