रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस नेताओं ने हार का आंकलन शुरू कर दिया है. आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस की सरकार और उनके विधायकों से न केवल जनता, बल्कि अफसर और कर्मचारी भी नाराज थे. इस बात का खुलासा निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से हुआ है.

चुनाव में निर्वाचन आयोग को 103753 डाक मतपत्र प्राप्त हुए थे. इनमें से 43,023 डाक मत-पत्र में बीजेपी के लिए मुहर लगी थी. वहीं 40768 डाक मत-पत्र कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में थे. इसके अलावा शेष डाकमत पत्र अन्य पार्टियों और निर्दलीय को भी प्राप्त हुए है.
इस विधानसभा चुनाव में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और अनिवार्य सेवा ड्यूटी में लगे मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिए वोट किया था. डाकमत पत्र डालने वाले मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में ज्यादा वोट दिया है. डाकमत में वोट भाजपा की अपेक्षा कांग्रेस को करीबन 22 प्रतिशत कम मिले हैं. लेकिन प्रत्याशीवार इस आंकड़े को देखे तो सबसे ज्यादा डाक मत पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को मिला है.
