
भिलाई- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण “शिक्षा श्री” सम्मान समारोह 2022 दुर्ग जिले के शा.उ.मा. विद्यालय कोड़िया की व्याख्याता डॉ. सरोज साहू को प्रदान किया गया. इसके साथ ही दुर्ग संभाग के अन्य दो शिक्षक क्रमश: संतोष कुमार साहू कवर्धा एवं धर्मेन्द्र श्रवण बालोद को प्रदान किया गया. सम्मान समारोह में दुर्ग विधायक अरुण वोरा मुख्य अतिथि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, अध्यक्ष व महापौर धीरज बाकलीवाल विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए. यह पुरस्कार संभाग स्तर पर दिया जाता है . यह पुरस्कार संभाग स्तर का शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है, जिसमें 10,000 की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़िया दुर्ग की संस्कृत व्याख्या डॉ. सरोज साहू अपने विषय के प्रति सदैव समर्पित रहती है. संस्कृत जैसे विषय को नए प्रयोग के द्वारा पढ़ा कर उन बच्चों में विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करती है, जिसे पढ़ाने से उनकी हिंदी भी अच्छी हो जाए.
विद्यार्थियों को अपने से जोड़े रखने के लिए अन्य पाठ्ययोत्तर गतिविधियों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाती है. पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में समर्पित रुप से विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने एवं सर्वांगीण विकास का कार्य वर्षों से कर रही हैं. कोरोना काल में विद्यार्थियों से ऑनलाइन कक्षा एवं विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से लगातार संपर्क में रही और उनकी रुचि पढ़ाई के प्रति बनाएं रखा. कोरोना काल में ही आपके नेतृत्व में एक विद्यार्थी ने राष्ट्रीय कला उत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व किया. ग्रामीणों एवं छात्रों के साथ मिलकर समाजिक कार्यक्रमों में अपने को लगातार सक्रिय रखते हुए विद्यार्थियों से मातृवत व्यवहार बनाए हुए उनसे सदैव ही सहजता से जुड़ी रहती है. उनकी शैक्षिक जरुरतों को समझकर समय समय पर कॉपी, किताब एवं अन्य चीजों का सहयोग विद्यार्थियों की शैक्षिक उपलब्धि के लिए प्रदान करती रहती है. स्वयं को समय के अनुसार अप टू डेट रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय सेमिनार एवं शोध कार्य में सम्मिलित होती है. साथ ही शिक्षा विभाग की दायित्व को कर्मठता से पूरा करती है.