महासमुंद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि चंद्राकर 7 राउंड तक 8239 वाटों से आगे
जिला – महासमुंद, छत्तीसगढ़
विधानसभा का नाम- विधानसभा 42 महासमुंद, राउंड- 7 कांग्रेस प्रत्याशी- डॉ. रश्मि चंद्राकर, भाजपा प्रत्याशी- योगेश्वर राजू सिन्हा, कांग्रेस वोट- 33563, भाजपा वोट- 25324 मिले है. डॉ.रश्मि चंद्राकर 7वें राउंड तक 8239 वोटों से आगे चल रही हैं.