रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक जो रुझान आ रहे हैं. उनमें उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है. बीजेपी 53 और कांग्रेस 34 पर चल रही है. इसी बीच भाजपा कार्यालय में जय श्री राम के नारे गूंजने लगे हैं. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, भ्रष्टाचार की वजह से जनता आक्रोश में दिखाई दे रहा है. हमने स्पष्ट तौर पर तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ा, पहला कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, सरकार ने जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया.
दूसरा मुद्दा सीएम भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार में शामिल होना, प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी. तीसरा मसला प्रदेश में विकास के सारे काम ठप्प पड़े थे. ये सारे मसले शहरी और ग्रामीण दोनों मतदाताओं के मन में बसे थे. और दोनों ही क्षेत्रों से मतदाताओं ने इन्हीं मुद्दों पर भाजपा के पक्ष में वोट दिया है.
