बिलासपुर : यहां पांचवे चरण में बीजेपी के अमर अग्रवाल को 28827 वोट और
कांग्रेस पार्टी के शैलेष पांडे को 14057 वोट मिले हैं. यहां भाजपा प्रत्याशी काफी आगे चल रहे हैं.

इसी तरह तखतपुर विधानसभा में तीसरे राउंड में
कांग्रेस पार्टी की रश्मि आशीष सिंह को 9673
और भाजपा के धर्मजीत सिंह ठाकुर 12156 को वोट मिले हैं, इसमें धरमजीत सिंह आगे चल रहे हैं.
