रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों रुझान मिलने लगे हैं. पोस्टल बैलेट की गिनती समाप्त होने के बाद अब एवीएम से मतों की काउंटिंग शुरू हो गई है. पोस्टल बैलेट के अब तक आए रुझान में 47 सींटों पर कांग्रेस सबसे आगे बढ़त बनाई हुई है. कांकेर विधानसभा में कांग्रेस आगे है. अंतागढ़-भानुप्रतापपुर में भी कांग्रेस आगे चल रही है.

साजा – रविंद्र चौबे – पीछे
कवर्धा – मो. अकबर – पीछे
कोंटा – कवासी लखमा – पीछे
राजनांदगांव – गिरीश देवांगन – पीछे
