
शहद और काला नमक यानि सेंधा नमक मिलाकर सेवन करने से कई प्रकार के स्वास्थ्य फायदे होते हैं. यह एक प्रकार का घरेलु नुस्खा है जिसे अपनाकर हम अनिद्रा की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और इसके कोई दुष्परिणाम भी नहीं हैं.
शहद में हल्का काला नमक मिला कर उसका सेवन करने से अस्थमा जैसी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. हलके गुनगुने पानी में शहद और काला नमक मिलाकर उसका सेवन करने से सर्दी- ज़ुखाम और कफ जैसी समस्या भी दूर हो जाती है.
शहद और काला नमक पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में बेहद कारगर है. शहद और काला नमक दोनों साथ सेवन करने से कब्ज, गैस, अपच या पेट फूलने जैसी समस्याएं नहीं होती. काला नमक पेट के हाजमे को ठीक करने में बेहद कारगर माना जाता है. एक ग्लास गुनगुने पानी में थोड़ा शहद और हल्का काला नमक मिला कर पीने से पेट की तमाम बीमारियां जल्द खत्म होती हैं.
शहद और काला नमक नियमित सेवन से मोटापा घटाने में आसानी होती है और शरीर जल्द स्वस्थ हो जाता है. इसके प्रतिदिन इस्तेमाल से शरीर की पाचन क्रिया दुरुस्त होती है और शरीर की कोशिकाओं तक पोषण पहुंचता है जिससे मोटापा नियंत्रण में रहता है. काला नमक और शहद को अपने आहार में शामिल करने से वजन तेजी से घटेगा.
जोड़ों के दर्द में राहत पहुंचाने में लाभकारी है शहद और काला नमक उम्र की एक सीमा के बाद अक्सर लोगों में जोड़ों के दर्द की शिकायतें बढ़ने लगती हैं. हलके गुनगुने पानी में शहद और काला नमक मिला उसका सेवन करने से शरीर में दर्द से छुटकारा मिलता है. या गर्म पानी में काला नमक मिला के दर्द वाली जगह पर उसका सेक लगाने से भी जल्द आराम मिलता है.